6 ш - перевести

विद्या बालन ने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक एक्टर ने चाइनीज खाने की सांस लिए बिना मुंह धोए उनके साथ इंटीमेट सीन शूट किया, जिस पर वे भड़क उठीं और तंज कसा, "क्या अपनी पार्टनर के साथ भी बेडरूम में ऐसे ही करते हो?"
उन्होंने बताया कि नई-नई इंडस्ट्री में डर के मारे चुप रहीं, लेकिन बाद में इस हादसे को हंसते हुए शेयर किया—यह उनके स्ट्रगल का एक मजेदार पहलू है।
सोशल मीडिया पर यह कन्फेशन वायरल हो गया, फैंस उनकी बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन कुछ ट्रोल्स ने इसे ओवररिएक्टिंग बताया।

image