6 w - Vertalen

सनी देओल का 19 अक्टूबर को 68वां बर्थडे है, और एक दिन पहले वह बहू-बेटे के साथ वाघा बॉर्डर पहुंचे। सनी देओल ने वहां बीएसएफ के जवानों संग समय बिताया और रात में धूमधाम से बर्थडे सेलिब्रेट किया। आसमान में खूब आतिशबाजी भी हुई।सनी देओल ने बताया कि उनके बेटे और बहू पहली बार अटारी बॉर्डर की सेरिमनी में हिस्सा ले रहे हैं। वहां तीनों ने बीएसएफ के जवानों संग खूब तस्वीरें खिंचवाईं और अच्छा वक्त बिताया।
सनी देओल ने एक और वीडियो शेयर किया है, जो रात 12 बजे के आसपास का है। एक्टर ने बड़े धमाकेदार अंदाज में बर्थडे मनाया और आसमान में खूब आतिशबाजी की गई। फिर सनी ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने लिए 'हैप्पी बर्थडे' गाना गाया और वह काफी खुश नजर आए। सनी देओल के इस वीडियो पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया और बर्थडे की शुभकामनाएं दीं। प्रीति जिंटा और बॉबी देओल ने भी सनी देओल को बर्थडे विश किया।

image