6 w - Tradurre

दिल्ली, नोएडा की हवा और जहरीली हुई, आनंद विहार में AQI 429 पहुंचा
नई दिल्ली:दिवाली से दिल्ली और नोएडा की हवा में जो जहर घुला है, वो कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई लेवल तो गुरुवार सुबह के वक्त 429 तक पहुंच गया. जबकि पूरी राजधानी का प्रदूषण स्तर भी सुबह 6 बजे 332 (बेहद खराब) श्रेणी में रहा. नोएडा में भी प्रदूषण का स्तर 307 तक पहुंच गया.
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 22 अक्टूबर को 353, 21 अक्टूबर को 351 और 20 अक्टूबर को 345 एक्यूआई लेवल था. नोएडा में एक्यूआई लेवल 22 अक्टूबर को 330, 21 अक्टूबर को 320 और 20 अक्टूबर को 325 था. यानी दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण दिवाली से लगातार बेहद गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई लेवल 314 तक पहुंच गया है. 22 अक्टूबर को 308 और 21 अक्टूबर को 282 और 20 अक्टूबर को प्रदूषण का स्तर 282 तक हो गया.
#delhi #noida #airpollution

image