6 w - Vertalen

“सादगी हो तो ऐसी… जिसमें बनावट न हो, बस सच्चाई झलकती हो।”👇
धोती-कुर्ता में ली 3 करोड़ रुपये की मर्सिडीज जी-वैगन, डिलीवरी लेने आया किसान तो दंग रह गए शोरूम
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक किसान अपनी नई ₹3 करोड़ की मर्सिडीज G-वागन की डिलीवरी लेते हुए नजर आता है. खास बात यह रही कि वो किसी सेलिब्रिटी की तरह नहीं, बल्कि अपनी परंपरा निभाते हुए धोती-कुर्ता पहनकर और पत्नी के साथ पहुंचे थे.

image