6 w - übersetzen

इसरो ने कमाल कर दिया है. बताया यह जा रहा है की भारत की गगनयान मिशन का लगभग 90% काम पूरा कर लिया गया है. अब जल्दी ही अन्तरिक्ष में मानव जा सकेंगे. यह गगनयान मिशन तेजी से आगे बढ़ रहा है. बता दें की पिछला टेस्ट भी सफल रहा था. इस मिशन के तहत तीन भारतीय अन्तरिक्ष यात्री पृथ्वी से 400 किलोमीटर की उचाई पर तीन दिन रहेंगे. फिर उन्हें भारत वापस लाया जायेगा.

image