6 w - Traduire

राम नगरी अयोध्या में आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी का अलौकिक धाम
​यह केवल मंदिर नहीं, साक्षात शक्ति का वह सिद्ध आधार है जहाँ माँ पाटेश्वरी तीन दिव्य स्वरूपों में विराजमान हैं। पौराणिक मान्यताओं से पूजित यह पावन स्थल भक्तों की अटूट आस्था का केंद्र है, मान्यता है कि माँ का आशीर्वाद हर संकट को हर लेता है और यहां माँ हर मनोकामना पूर्ण करती हैं । माँ के दिव्य श्रृंगार और चमत्कारी उपस्थिति से यहाँ की दिव्यता जीवंत हो उठती है। माँ वात्सल्य बरसाकर सबका उद्धार करती हैं।

image