1 w - Translate

अभिनेता सतीश शाह भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के सबसे बहुमुखी हास्य कलाकारों में गिने जाते हैं, जिन्होंने अपने चार दशकों से अधिक लंबे करियर में हास्य अभिनय को नया आयाम दिया था। सतीश रवीलाल शाह का जन्म 25 जून 1951 को मांडवी, कच्छ गुजरात में हुआ था। बचपन में ही उनकी आंखों में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके चलते उनकी दृष्टि लगभग जाने की नौबत आ गई थी, लेकिन समय पर इलाज से वे बच गए। सतीश शाह ने 1978 में अरविंद देसाई की फिल्म 'अजीब दास्तान' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की। 1983 की फ़िल्म 'जाने भी दो यारों' में नगर निगम आयुक्त डिमेलो का किरदार निभा कर वे चर्चित हो गए। यह भूमिका आज भी हास्य अभिनय का मानक मानी जाती है।
उन्होंने हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, हम साथ साथ हैं, कल हो ना हो, मैं हूं ना, ओम शांति ओम और साराभाई वर्सेज साराभाई जैसे प्रतिष्ठित फिल्मों व धारावाहिकों में अप्रतिम प्रदर्शन किया। मैं हूं ना फिल्म में उन्हें पहले बोमन ईरानी वाला रोल ऑफर हुआ था, लेकिन शाहरुख खान के आग्रह पर उन्होंने थूकने वाले प्रोफेसर का किरदार निभाया। यह किरदार फिल्म का यादगार हिस्सा बन गया। सतीश शाह टीवी जगत के भी लोकप्रिय चेहरों में से थे। दूरदर्शन के धारावाहिक ये जो है जिंदगी, ऑल दा बेस्ट, नहले पे देहला और आधुनिक युग के क्लासिक कॉमेडी सीरियल साराभाई Vs साराभाई में उन्होंने हर वर्ग के दर्शकों का दिल जीता। सतीश शाह की पत्नी मधु शाह एक प्रोड्यूसर हैं, जिनसे उन्होंने वर्षों के प्रेम के बाद विवाह किया था। 2000 के दशक में उनके माता-पिता का तीन महीनों के भीतर निधन हो गया था, जो उनके जीवन का सबसे कठिन समय था।… See more

image