6 d - übersetzen

सफलता की दौड़ में इतना तेज़ भागा, कि कहीं पिछड़ न जाऊँ, बस इसी डर में, अपना सुकून गिरवी रख दिया।

​माँ-बाप की चिंता की बेटा, कुछ बड़ा बनना है

​ये शब्द सीने पर पत्थर से रखे और हौसलों को तोड़ते रहे। कभी लगता था ये सब मेरे ही लिए है, पर अब समझ आया हर मुस्कान के नीचे छुपी है वो थकान, जिसे किसी ने कभी देखा ही नहीं।

​भविष्य की चिंता में रातें काट दी, शरीर तो कब का हार गया, फिर भी खुद को जीत का झूठा दिलासा देता रहा।

​रास्ते में जब-जब रुका, लोगों के ताने और समाज की आँखें मुझ पर तंज कसने लगीं, लड़के हो, मज़बूत बनो!

​ये सुन-सुनकर दर्द को भीतर ही मार डाला।

​घर वाले खुश रहें, उनकी ख्वाहिशें अधूरी न रहें इन्हीं सोचों में अपनी ज़रूरतें अनदेखी कर दीं।

​अब जब आईने में देखता हूँ, तो बस एक थका हुआ साया मिलता है, जिसने किसी की उम्मीदों को तो पूरा कर दिया, मगर खुद को सच में खो दिया।

​कभी जीतने निकला था, पर लौटकर देखा तो पाया... रास्ते में खुद को ही हार आया।

image