8 ث - ترجم

TSI आबाद अली ने पेश की ईमानदारी की मिसाल , गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के दरोगा
को मोहन नगर चौराहे पर अज्ञात ट्रॉली बैग मिला जिसमें 80 हजार नगद और 8 लाख के सोने के जेवर थे।

घटना दीपावली के दिन की है,
अरुण कुमार वर्मा सुनार है ,जो उड़ीसा से हापुड़ अपने परिवार के साथ दीपावली मनाने आए थे,
लेकिन उनका ट्रॉली बैग किसी तरह
मोहन नगर पर छूट गया।

लेकिन TSI आबाद अली ने बैग से प्राप्त एयरप्लेन टिकट के PNR number से एयरपोर्ट के अधिकारियों से जानकारी करके अरुण जी से संपर्क करके उनका बैग सकुशल उन्हें सुपुर्द कर दिया।

अरुण कुमार वर्मा ने सोशल मीडिया पर गाजियाबाद पुलिस की तारीफ की है।

image