5 w - Traducciones

भाजपा के नेता को पार्टी से बर्खास्त किया गया,किसान के हत्या मामले में, हत्यारे को सजा पार्टी से निकालने तक सीमित है?

- हत्या के आरोपों के बाद बीजेपी ने Mahendra Nagar को पार्टी से निकाला।

- गुना ज़िले में एक किसान की कथित हत्या के मामले में आरोपी महेंद्र नागर फ़रार है। हत्या के आरोप सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

- हमारे देश के अन्नदाता किसान को कठित तौर पर हत्या करने वाले को पार्टी से निकलना ही सजा नहीं होती, उन्हें सख्त कार्रवाई करनी चाहिए सत्ता के पार्टी से है इसका मतलब आप पार्टी से निकाल कर जनता के आंखों में धूल ना फेंके।

नोट - कृपया अपने अपने राय दें सत्ता के पार्टी से हैं इसी कारण उन्हें सजा नहीं मिलेगी? पार्टी से निकाल देना ही सजा मानी नहीं जाएगी? भाजपा सरकार इन्हें सख्त कार्रवाई करेगी या पार्टी के सदस्य होने के नाते रिहा कर दिया जाएगा?

image