5 w - Traduire

शराब की चाह में मरीज़ बना मिसाल

हाथ में यूरीन की थैली... और सीधा ठेके की राह!
यूपी के शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज को शराब की ऐसी तलब लगी कि वो इलाज बीच में छोड़कर, हाथ में यूरीन की थैली लिए ठेके पर पहुँच गया!

राहगीरों ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
मरीज का नाम विपिन बताया जा रहा है, जो सड़क हादसे में घायल होकर भर्ती था।
डॉक्टरों ने कहा हमें भी वीडियो से पता चला, जांच कराई जा रही है।

लोगों का कहना है, चाहे मामला अजीब हो, लेकिन ये बताता है कि इंसान की लत उसे कहाँ तक खींच सकती है।

imageimage