52 साल की उम्र में अर्जुन रामपाल ने 30 साल की जवान अंग्रेजन लड़की गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से शादी कर ली और 2 बच्चे करके इतिहास रच दिया ।। बॉलीवुड कैरियर की बात करें तो अर्जुन रामपाल ज्यादा कुछ खास हिट फिल्में नहीं दे पाए ।। यूँ कहें तो पूरी तरह फ्लॉप हीरो ही समझो लेकिन कुछ 2 - 4 हिट फिल्मों की वजह से बॉलीवुड में नाम बना लिया ।। अर्जुन रामपाल ने अभी तक 2 शादी करी हैँ पहले वाली पत्नी से भी 2 बच्चे हैँ लेकिन उनकी पहली बीवी जो कि अब पूरी तरह बूढी हो चुकी हैँ वहीं अर्जुन रामपाल अभी भी जवान और फिट हैँ क्योंकि अर्जुन रामपाल हिमालय से लायी हुई शुद्ध शिलाजीत का प्रतिदिन सेवन करते हैँ ।। अर्जुन का कहना है कि उनकी पहली बीवी की उम्र हो चुकी थी इसलिए उन्होंने उनको तलाक दे दिया । क्योंकि अर्जुन अपनी पहली पत्नी से खुश नहीं थे , इसलिए अर्जुन ने अब जवान और हसीन उम्र की अंग्रेजन लड़की गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से शादी कर ली और अब अपनी जवान बीवी संग अक्सर एन्जॉय करते हुए नज़र आते हैँ ।।
फिलहाल अर्जुन रामपाल ने अपनी पहली बीवी को छोड़कर सही किया या गलत किया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ?