11 w - Translate

यूपी के बिजनौर में एक लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी को रात में भेड़िया उठा ले गया है और इस बात की थाने में जा कर एफ आई आर ( 𝔽.𝕀.ℝ ) दर्ज करवा दी पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कहीं भी लड़की का पता नहीं चला ।
कड़ी मशक्क्त के 2 दिन बाद पता चला कि बेटी सानिया खान अपने कॉलेज के आशिक नवनीत कुशवाहा संग रात में 2 बजे फरार हो गयी थी जो कि अपने प्रेमी संग घर से भाग कर देहरादन पहुँच गयी है । और वह उसी के संग शादी करना चाहती है । सानिया खान का कहना है कि उसके अब्बू उसका निकाह उसके फूफरे भाई संग करवा रहे थे जो कि उसको पसंद नहीं था इसलिए उसने अपने घर से प्रेमी संग भागने का प्लान बना लिया ।।
समाज की ऐसी अनोखी घटनाओं पर क्या कहना चाहोगे आप ? ऐसी घटनाओ से पुलिस प्रसासन और वन विभाग टीम दोनों का समय बर्बाद होता है ।।

image