4 د - ترجم

भ्रम मुहुर्त में बड़े हनुमान जी के मंगल आरती दर्शन 🔥

हे हनुमान जी, आपकी "जय" समस्त आकाश में 🌺

फैल जाए। आपने बाल्यकाल में सूर्यदेव को आकाश

का लाल खिलौना समझकर उनका भक्षण किया था
और राहु, सूर्य, इंद्र और वज्र के अभिमान को चूर-चूर

कर दिया था। हे शरणागतों के रक्षक, समस्त जगत
के पालनहार, आपकी "जय" सदैव बनी रहे। 🙌🐚जय बजरंग बली की जय हो 🚩

image