NDA सरकार में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर से बिहार में दूरी और देरी की जगह स्पीड और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिला है। जंगलराज में प्रदेश से पलायन कर चुके निवेशक अब वापस आ रहे हैं। मुंगेर जनसभा में उमड़ा यह जनसैलाब बता रहा है कि प्रदेशवासी NDA को फिर से लाने का मन बना चुके हैं।