3 d - çevirmek

भारत माता के महान सपूत, लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती एवं 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर 'एक भारत-आत्मनिर्भर भारत' को समर्पित राष्ट्रीय एकता दौड़ (Run For Unity) का फ्लैग ऑफ भी किया।
'रन फॉर यूनिटी' देश के युवाओं के मन में राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना का संचार करते हुए 'नए भारत' को एक सूत्र में पिरोने का संदेश देती है।
श्रद्धेय 'सरदार साहब' की पावन स्मृतियों को नमन एवं प्रतिभागी युवाओं का अभिनंदन!

image