2 d - Translate

गाँव के बच्चों को स्कूल जाने के लिए 4 किमी पैदल ना जाना पड़े इसलिए दिहाड़ी मजदूर ने 11 स्कूली बच्चों को फ्री में साइकिल ख़रीद कर दे दी। जिससे अब गाँव के सारे बच्चे साइकिल में स्कूल जाते हैं।

कर्नाटक में रायचूर जिले के मलकंदिनी गांव में स्थित एक गरीब मजदूर अंजिनेय यादव ने देखा कि गाँव के पहली से पाँचवीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूल पहुँचने के लिए रोज़ाना तीन से चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था। उनसे छोटे बचों का ये दुख नहीं देखा गया और उनकी इस स्थिति से व्यथित होकर, दिहाड़ी मज़दूर यादव ने अपनी मेहनत की कमाई के 40,000 रुपये खर्च करके बच्चों को 11 साइकिलें भेंट कीं।

image