4 d - Translate

एक धागे में बंधा हमारा देश, विविधता में एकता यही है विशेष।
सरदार पटेल का सन्देश अमर, “मिलकर रहो”यही है स्वर।
भारत की माटी, भारत का मान, एकता में ही है देश की जान। 💪✨
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं! 🇮🇳
आज का दिन हमें याद दिलाता है उस महान व्यक्तित्व की, जिन्होंने देश को टुकड़ों में नहीं, एकता के सूत्र में पिरोया लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल। आज़ादी के बाद जब भारत सैकड़ों रियासतों में बँटा हुआ था, तब सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय और कूटनीति से 565 रियासतों को एक भारत के मानचित्र में जोड़ दिया। उनकी सोच थी कि “एक मजबूत भारत तभी बनेगा, जब हम सब एक रहेंगे।”
राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक स्मरण नहीं, यह एक संकल्प है —
👉 हर दिल में भारत की एकता का भाव जगाने का,
👉 हर विचार में भाईचारे की भावना बसाने का,
👉 और हर कर्म में देश के प्रति समर्पण दिखाने का।
आओ, आज हम सब यह प्रण लें कि धर्म, भाषा, जाति या क्षेत्र नहीं, भारतीयता ही हमारी सबसे बड़ी पहचान है। सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर, हम एक ऐसे भारत का निर्माण करें जो मजबूत, अखंड और समरस हो।
💪 एकता में है शक्ति — यही है भारत की असली ताकत! 💪
#rashtriyaektadiwas #राष्ट्रीयएकतादिवस #sardarvallabhbhaipateljayanti #ironmanofindia

image