5 w - Tradurre

जैसे कि हमने अपने पूर्व लेख में आपको बताया था कि भगवान भी अवकाश पर जाते हैं, वैसे ही आज हम उस पवित्र तिथि के विषय में बता रहे हैं जब स्वयं भगवान विष्णु चार माह की योगनिद्रा से जागते हैं और पुनः सृष्टि का संचालन आरंभ करते हैं। यह तिथि है — देवउठनी एकादशी, जिसे देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है।

पंचांग के अनुसार भगवान श्री लक्ष्मीनारायण की पूजा के लिए समर्पित देवउठनी एकादशी इस साल 01 और 02 नवंबर को मनाई जाएगी. जिसमें 01 तारीख को स्मार्त और 02 तारीख को वैष्णव परंपरा को मानने वाले व्रत और पूजन करेंगे।

image