कल के महिला वर्ल्ड कप से दो चीज ज़रूर साबित हो गई हैं एक ये की अहमदाबाद का नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम भारत के लिए नसुढ है।
दूसरा ये कि साउथ अफ्रीका की टीम हमेशा चोकर्स ही रहेगी चाहे वो पुरुषों की टीम हो या फिर महिलाओं की।
काश! उस दिन भारतीय टीम का फाइनल मुंबई में होता तो भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन होती, खैर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और नारी शक्ति को नमन है, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अथक मेहनत और परिश्रम के कारण हमारी बेटियां के सिर पर ताज सज चुका है।
हिप हिप हुर्रे!!