4 ث - ترجم

विधानसभा क्षेत्र तरन तरन के ग्राम खारा में जनता ने भाजपा के साथ पैदल यात्रा की !!! विशेष रूप से भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुघ जी प्रचार करने पहुंचे..
तरन तारण के ग्राम खारा से भाजपा उप चुनाव प्रत्याशी हरजीत सिंह संधू, भाजपा नेता कवलजीत सिंह (पूर्व सरपंच), दिलबाग सिंह (मंडल अध्यक्ष) उदमा सदका सदस्य मनजिंदर सिंह, सभासद गुरप्रीत सिंह, सभासद निरवीर सिंह, सभासद मंगल सिंह, सुखदेव सिंह, कुलदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, आदि गणमान्य लोगों से मुलाकात की इस मौके पर गुरलाल सिंह, तरसेम सिंह, बिक्रमजीत सिंह, आदि जन जन जन ने विश्वास दिलाया कि कमल का फूल वोट करके भारतीय जनता पार्टी को बड़ी बढ़त से जिताएंगे।
#bjp4punjab #harjitisinghsandhu #tarntaranbyelection

image