5 w - übersetzen

25 साल पहले जब काशी आया था, तब मैं मांसाहारी था लेकिन गंगा स्नान के बाद... उपराष्ट्रपति ने बताई धर्म की अहमियतराणसी. उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णनन ने कहा कि धर्म को कुछ समय के लिए संकट हो सकता है, लेकिन वह कभी स्थायी नहीं होता. आज धर्म की विजय हुई है, यह इमारत (धर्मशाला) उसी की साक्षी है.राधाकृष्णन ने कहा कि 25 वर्ष पूर्व जब मैं काशी आया था, तब मैं मांसाहारी था. गंगा स्नान के बाद जीवन में इतना परिवर्तन आया कि मैंने शाकाहार अपना लिया. काशी एक बार फिर आस्था, संस्कृति और एकता के अद्भुत संगम की साक्षी बनी है. शुक्रवार को उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में श्री काशी नाटकोट्टाई संस्था के नए धर्मशाला भवन का उद्घाटन किया.

image