दिल्ली से अहमदाबाद के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन मात्र 3 घंटे में दिल्ली से अहमदाबाद का सफर होगा शुरू
दिल्ली-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (Bullet Train)
इस बुलेट ट्रेन कॉरिडोर की लंबाई: 886 किमी
दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से गुजरेगी.
कुल 12 स्टेशनों होंगे
स्टेशन: संभावित स्टेशनों में हिम्मतनगर, उदयपुर, भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़, अजमेर-किशनगढ़, जयपुर, नीमराणा, रेवारी, मानेसर-गुड़गांव, और दिल्ली में संभवतः बिजवासन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन शामिल हैं
अधिकतम रफ़्तार: 350 किमी/घंटा
कुल 750 यात्री की क्षमता