1 ré - Traduire

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक बयान सियासी बवंडर बन गया है. औरंगाबाद जिले के कटुंबा में जनसभा के दौरान राहुल ने कहा कि देश की 10 फीसदी आबादी, यानी ऊंची जातियां, सेना और बड़े संस्थानों को कंट्रोल करती हैं, जबकि 90 फीसदी दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय कहीं दिखाई नहीं देते. उनके इस बयान ने न सिर्फ विरोधियों को हमला बोलने का मौका दिया, बल्कि सेना को लेकर बयानबाज़ी का नया विवाद भी खड़ा कर दिया है.
#rahulgandhi #biharelection2025 #indianarmy #caste | #zeenews

image