4 ш - перевести

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया. कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए सोनभद्र व मिर्जापुर के सिदूर इलाके से पैसेंजर ट्रेन से श्रद्धालु आ रहे थे. चुनार स्टेशन पर ट्रेन रुकी और प्लेटफॉर्म बदलने के चक्कर में श्रद्धालु सीढ़ियों से न जाकर सीधे ट्रेक पार करने लगे. इस दौरान कालका मेल की चपेट में आने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
#kalkamail #mirjapur ##indianrailways

image