6 d - çevirmek

देशव्यापी स्वाधीनता आंदोलन की जिस मोतिहारी से नींव पड़ी थी, वही घुसपैठियों को रोकने का केंद्र बनेगी। इस चुनाव में लालू यादव और राहुल बाबा के ‘घुसपैठिया बैंक’ पर प्रदेशवासी ताला लगाने वाले हैं। मोतिहारी ने भी एक बार फिर NDA सरकार बनाने में बढ़-चढ़कर योगदान देने का संकल्प लिया है।

image