8 ث - ترجم

आइए साथ🤝मिलकर हिंद 🇮🇳की इस मिट्टी के जरूरतमंदो के लिए भोजन, शिक्षा,वस्त्र,रक्त(जीवन)प्रदान करे।🙏

अपने समाज में निहित #गरीबी , #अशिक्षा, #जातिगतभेदभाव , #ऊंच-नीच , #महिलादुर्व्यवहार तथा #बालअपराध के विरुद्ध हम सभी को आवाज उठानी होगी
अन्यथा इस मुल्क को पुनः उस #गुलामी की बेड़ियों में बधने से कोई नहीं रोक सकता..।

क्योंकि एक मनुष्य होने के कारण जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे हम सभी का संबंध होना चाहिए ।

गुलामी की जंजीरों को तोड़ने में शहीद 7 लाख क्रांतिकारियों के बलिदान को यूं ही नहीं भुलाया जा सकता।

image