5 ré - Traduire

बॉलीवुड की मधुर आवाज सदा के लिए हुई खामोश, सुलक्षणा पंडित ने 71 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
#sulakshanapandit #ripsulakshanapandit #actor #actress #singer #bollywood
सुलक्षणा पंडित हिंदी फिल्म सिनेमा की वो हस्ती थीं, जिन्होंने ना सिर्फ अपनी अदाकरी बल्कि बेहतरीन गायिकी से दर्शकों के दिल पर सालों तक राज किया. मगर आज 6 नंवबर को उन्होंने 71 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. सुलक्षणा के निधन का कारण अभी बताया नहीं गया है मगर खबरों की मानें तो वो काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं और आज उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.

image