5 w - Vertalen

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव छपरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर पढ़कर क्या मैं मास्टर बन जाऊंगा, राम मंदिर में पढ़कर क्या मैं प्रोफेसर बन जाऊंगा या फिर मैं अफसर बन जाऊंगा? वो आस्था और ये एक अलग विषय है, लेकिन शिक्षा से इंसान देश चला सकता है। मैं यही बोलता हूं कि शिक्षा जरूरी है, आप राम मंदिर बनाओ, मस्जिद बनाओ, सब बनाओ, लेकिन शिक्षा और हमारे बच्चो के भविष्य के लिए भी काम करो ना।
#khesarilalyadav #biharelections2025 #rjd #rammandir

image