4 w - Traducciones

आज नई बस्ती बर्रा 2 में क्विक फाइव फैमिली हमारा परिवार संस्था की तरफ से अधिवेशन आयोजन में मुख्य रूप से बतौर संरक्षक सम्मिलित होते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित करने का अवसर प्राप्त किया।
संस्था की तरफ से समाज हित के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करता हूं यह निश्चित ही समाज को नई दिशा में ले जाने का कार्य होगा।
संस्था द्वारा गाय माता के लिए 100 प्याऊ नादी और 5 ऑटो 2 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई...
आयोजन में उपस्थित रहे अंबुज शुक्ला, पार्षद सुधीर यादव, श्री पंकज तिवारी, संजय श्रीवास्तव, मनीष शर्मा, आशीष कुमार द्विवेदी, संतोष शर्मा, राजेंद्र शर्मा, अवधेश शर्मा, पप्पू मिश्रा , राजीव भट्ट शिवम मिश्रा , रिंकू तिवारी, सौरभ कनौजिया ,शुभम राठौर, विजय शर्मा , नीरज , धीरू, शोभित शर्मा , नितेश शर्मा जी, संदीप कटियार, अनिल डॉक्टर आदि उपस्थित रहे..
#sevakajaykopoor #bjp #bjp4ind #kanpur

imageimage