वन्दे भारत के शुभारम्भ के अवसर पर मैंने और मा. मन्त्री श्री रविन्द्र जायसवाल जी ने माननीय रेल मंत्री श्री Ashwini Vaishnav जी से तीन निवेदन किये।
एक, सभी रेलवे कॉलोनियों के आवास जर्जर हो गए हैं। उनके स्थान पर नए आवास बनाए जाएं या उनकी मरम्मत करवाई जाए।
दूसरे, बनारस स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन बनाया जाय। यहां सुविधाओं का और विस्तार किया जाय। यहां ट्रेनों का आरंभ और ठहराव बढ़ाया जाए।
तीसरे, दो डीआरएम बैठते हैं, जिससे समस्या होती है। कौन सा काम किसके अधिकार में है, इसकी जानकारी नही होती लोगों को। इसलिए यहां एक ही डीआरएम होना चाहिए। उसी के अधिकार क्षेत्र में सारे काम होने चाहिए।
एक बनारस, एक DRM!
मा. मंत्री जी ने हमें भरोसा दिया कि शीघ्र ही यह तीनों काम करवाए जाएंगे। उनके प्रति हृदय से आभार!