7 hrs - Translate

चलती ट्रेन में खू-न... चादर मांगना बना मौत का सबब!
बीकानेर-जम्मू तवी साबरमती एक्सप्रेस में रविवार रात हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे देश को झकझोर दिया है।
ट्रेन की एसी कोच में सिर्फ एक चादर मांगना
एक भारतीय सैनिक की जान ले गया।
क्या हुआ था?
जानकारी के मुताबिक, सेना के जवान जिग्नेश चौधरी, जो जम्मू के ऊधमपुर में पोस्टेड थे,
रविवार रात फिरोजपुर कैंट से साबरमती जा रहे थे।
ट्रेन में उन्होंने अटेंडेंट जुबेर मेमन से एक चादर मांगी —
यहीं से शुरू हुआ मामूली विवाद,
जो कुछ ही घंटों में कत्ल में बदल गया!
दरिं दगी की हद!
जुबेर मेमन, गुस्से में तिलमिलाया —
वो जवान को ढूंढते हुए उसके कोच तक पहुंचा,
और चाकू से हमला कर दिया।
ट्रेन की पटरियों पर गूंज उठा सन्नाटा…
जहां सफर होना था, वहां तिरंगा लिपटा सफर खत्म हुआ।
फौरन कार्रवाई — आरोपी गिरफ्तार!
राजस्थान बीकानेर रेलवे पुलिस ने तेजी दिखाते हुए
आरोपी जुबेर मेमन को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की जांच जारी है, और
रेलवे पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
“एक सैनिक, जो सरहद पर देश की हिफ़ाज़त करता है,
वो अपने ही देश की ट्रेन में असुरक्षित कैस— in I

image