4 d - Vertalen

दिल्ली के लाल क़िला के पास जिस कार से धमाका हुआ, उसके मौजूदा मालिक का नाम देवेंद्र सिंह है.
लेकिन मीडिया में सिर्फ़ पुराने मालिक का नाम चलाया जा रहा है.
दिल्ली के लाल क़िले के पास हुए धमाके में जिस कार का इस्तेमाल हुआ, उस गाड़ी को लेकर मीडिया में भ्रम फैलाया जा रहा है।
ताज़ा जानकारी के मुताबिक, उस कार का मौजूदा मालिक देवेंद्र सिंह है — जिन्होंने यह कार डेढ़ साल पहले सालमान नाम के व्यक्ति से खरीदी थी।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि मीडिया अब भी पुराने मालिक सालमान का ही नाम चला रही है, जबकि RC रिकॉर्ड में नया मालिक देवेंद्र सिंह दर्ज है।
क्या वजह है कि मीडिया सही तथ्यों को छिपा रही है?
क्या किसी को बचाने या किसी को फँसाने की कोशिश की जा रही है?
सच्चाई ये है कि हर खबर पूरी नहीं होती — कभी-कभी खबर भी एजेंडे का हिस्सा होती है।
🔍 सवाल पूछिए, क्योंकि लोकतंत्र सवालों से ही मज़बूत होता है।
#delhiblast #redfort #truthmatters #mediabias
#delhi #media Rizwan Ahmad

image