3 d - перевести

जिस दोस्त से 500 रुपये उधार लिए, अब उसे देंगे एक करोड़... कोटपूतली के सब्जीवाले अमित की दरियादिली
राजस्थान के कोटपूतली के रहने वाले सब्जी विक्रेता अमित सेहरा की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि इलाके में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में उनकी चर्चा हो रही है. दरअसल, अमित ने हाल ही में पंजाब स्टेट दीवाली बंपर लॉटरी में 11 करोड़ रुपये का पहला इनाम जीता है. इसके लिए अमित ने अपने एक दोस्त से पांच सौ रुपये उधार लेकर टिकट खरीदा था. अब अमित का कहना है कि वे उस दोस्त की दो बेटियों को एक करोड़ रुपये देंगे.
#rajasthan #kotputli #latestnews #viralpost #trending #hindinews #lalluramnews

image