4 w - Tradurre

बॉलीवुड की एक मीठी आवाज सिर्फ दिल नहीं जीतती बल्कि कई दिलों की धड़कन भी बचाती है।
पलक मुच्छल आज सिर्फ एक गायिका ही नहीं बल्कि हजारों बच्चों की लाइफसेवर बन चुकी हैं। इंदौर की इस गायिका ने अपने पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन के जरिए 3800 से ज्यादा गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाई है।
इसी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। स्टेज शो की कमाई, कभी-कभी अपनी सेविंग्स तक इसमें लगी।
पलक और उनके भाई पलाश हर रुपए को बच्चों की जान बचाने में लगा देते हैं। उनकी कहानी छोटी नहीं, पूरी प्रेरणा है।
बचपन में ट्रेन में गरीब बच्चों को देखकर उन्होंने ठाना कि मदद ज़रूर करनी है। 1999 में कारगिल शहीद परिवारों के लिए फंड जुटाया, 2001 गुजरात भूकंप पीड़ितों को 10 लाख रुपये दिए। और 2013 में सिर्फ एक साल में ढाई करोड़ रुपये जमा कर 572 बच्चों की सर्जरी कराईं।
आज ‘मेरी आशिकी’, ‘कौन तुझे’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसे सुपरहिट गानों से कमाई का बड़ा हिस्सा भी इसी फाउंडेशन में जाता है। उनके पति मिथुन भी हर कदम पर साथ खड़े हैं।
वो कहते हैं: “स्टेज शो न हो तो सेविंग्स से काम चलता है लेकिन हर इमरजेंसी केस सबसे पहले ।”
पलक आज भी उसी जुनून से काम कर रही हैं। यह सिर्फ समाजसेवा नहीं, यह भारत की इंसानियत की सबसे सुंदर तस्वीर है।
@palakmuchhal3
#palakmucchal #inspiration #reallifehero #childhealth
[Palak Mucchal, Inspiration, Real LifeHero, Child Health, Heart Surgery , India Proud, Humanity First]

image