4 часы - перевести

यूपी–
बुलंदशहर में गैंगरेप पीड़िता DIG के सामने तक न पहुंच जाए, इसके लिए लोकल पुलिस ने पूरी ताकत लगा दी। खींचतान करते हुए पीड़ित युवती किसी तरह DIG की कार तक पहुंच गई। DIG को बताया कि गैंगरेप में 2 लड़के फरार हैं। पुलिस अरेस्ट नहीं कर रही। DIG कलानिधि नैथानी ने अरेस्टिंग का भरोसा दिया।