11 horas - Traduzir

भावपूर्ण श्रद्धांजलि... 🕯️
दिल्ली के लाल किला ब्ला"स्ट ने सिर्फ़ दीवारें नहीं तोड़ीं,
बल्कि कई घरों की उम्मीदें भी बिखेर दीं… 💔
किसी का बेटा अब कभी घर नहीं लौटेगा,
किसी माँ की आँखें दरवाज़े पर यूँ ही ठहर जाएँगी।
अशोक कुमार, नोमान अंसारी, लोकेश अग्रवाल,
दिनेश मिश्रा, मोहम्मद जुम्मन, अमर कटारिया,
मोहसिन और पंकज साहनी —
इनके सपने भले अधूरे रह गए हों,
पर इनकी यादें हमेशा ज़िंदा रहेंगी।
🙏 भगवान इनकी आत्मा को शांति दे,
और दोषियों को ऐसी सज़ा मिले
कि आने वाली पीढ़ियाँ याद रखें…

image