4 d - Traduzir

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा उपचुनाव 2025 में BJP उम्मीदवार देवयानी राणा ने शानदार जीत दर्ज की है। यह सीट उनके पिता और पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद खाली हुई थी।
नगरोटा में 75% से ज्यादा मतदान हुआ, जिसने जनसमर्थन का साफ संकेत दिया।
त्रिकोणीय मुकाबले में देवयानी ने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ा —
हर्ष देव सिंह (नेशनल पैंथर्स पार्टी): 13,433 वोट
शमीम बेगम (नेशनल कॉन्फ्रेंस): 9,132 वोट
देवयानी ने दोनों से काफी आगे रहकर आसान जीत दर्ज की।
🔻 BJP पार्टी नेताओं ने कहा —
“उमर अब्दुल्लाह की पूरी कैबिनेट नगरोटा में डेरा डाले थी,
फिर भी उनकी उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रही —
जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया है।”
यह जीत न सिर्फ देवयानी के लिए बड़ी राजनीतिक शुरुआत है,
बल्कि नगरोटा में राणा परिवार की पकड़ और BJP का जनाधार भी मजबूत साबित करती है।
#jammukashmirelection #bjpvictory #devyanirana #nagrotaresult

image