4 d - çevirmek

अखिलेश यादव का आरोप, बिहार में हुई चुनावी साज़िश अब देश में दोहराने नहीं देंगे
अखिलेश यादव कहते हैं कि बिहार में जो खेल हुआ, वह अब बंगाल, तमिलनाडु, यूपी और बाकी राज्यों में नहीं हो पाएगा। वह दावा करते हैं कि इस चुनावी साज़िश का भंडाफोड़ हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब ‘PPTV’ यानी पीडीए प्रहरियों की निगरानी CCTV की तरह चौकन्नी रहेगी। अखिलेश के मुताबिक भाजपा चुनावी राजनीति में छल कर रही है और उनके मंसूबों को पीडीए नाकाम करेगा। बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रिया तेज होती दिख रही है और माहौल में तकरार बढ़ गई है।
#akhileshyadav #pda #indianpolitics #election2025 #biharnews

image