बाल दिवस के अवसर पर श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित कोपेस्टेट शिक्षा सदन जू. हा. स्कूल, दादा नगर, कानपुर में प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोआपरेटिव इस्टेट के चेयरमैन बड़े भाई विजय कपूर जी के साथ विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को फल एवं फ्रूटी वितरित की।
इस अवसर पर बस इतना ही कहना है ‘आप सभी पढ़-लिखकर डाक्टर, इंजीनियर, व्यवसायी अथवा उद्यमी बनें। अपने साथ-साथ अन्य परिवारों को भी रोजगार का अवसर दें एवं समाज को आगे बढ़ाएं।’
आयोजन में प्रमुख रूप से कार्तिक कपूर, डिप्टी कुमार, अरुण जैन, अरविन्दर सिंह, भीमसेन, अवधपाल सिंह, शुभाशीष भट्टाचार्या, नरेश पंजाबी, आर.पी. सिंह, शिव कुमार प्रजापति, पूर्व पार्षद योगेन्द्र सिंह नरेश विरमानी, आर.के. नायर, राजकुमार वर्मा, सुशील मोहन टकरू, पम्मी खन्ना, अमित हांडा, दिनेश कुशवाहा, श्यामलाल मूलचंदानी, संतोष गुप्ता, सतीश प्रकाश, परविन्दर सिंह सहित कई प्रमुख उद्यमी उपस्थित रहे।
#sevakajaykapoor #bjp #bjp4india #kanpur #baldivas
