5 uur - Vertalen

भूकंप के बाद इमारत के नीचे बच्चा फंस गया था। बच्चे की हिम्मत तो देखिए पहले तो उसने हाथ निकाल कर अपनी मां को बुलाना चाहा लेकिन जब कोई उसकी बात नहीं सुन रहा था तो वह छोटे से छेद से सबको देखता रहा।
जहाँ एक ओर बड़े लोग ऐसे हालत में टूट जाते हैं, वहीं इस नन्हे जाबांज ने हार नहीं मानी। यह सिर्फ एक तस्वीर नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक प्रेरणा है। यह तस्वीर इस बात का सबूत है कि उम्मीद की किरण हमेशा ज़िंदा रहती है। दुनियाँ भर में यह तस्वीर वायरल हो रही है और लोग इस बच्चे की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।💐💐

image