1 d - Tradurre

सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस में आग लगने से 42 हाजियों में से 1 की जान बची है, जानकारी जांचाधीन है. हैदराबाद के कई तीर्थयात्री बस में सवार थे, तेलंगाना सरकार ने रियाद स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया है. भारत से उमरा करने गए लोगों की बस एक डीजल टैंकर से टकरा गयी और बस में आग लग गया. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि बस मक्का से मदीना जा रही थी और सऊदी समयानुसार रात 11 बजे के आसपास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कथित तौर पर बस में ज्यादातर यात्री तेलंगाना राज्य से थे.
#saudiarab #mecca #accident #hajpilgrims #indians | #zeenews

image