1 ré - Traduire

18 नवंबर 1962 — लद्दाख की चुशुल घाटी का रेजांगला भारतीय वीरता का अमर प्रतीक बना।
मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 वीर जवानों ने आखिरी आदमी, आखिरी राउंड और आखिरी सांस तक लड़ते हुए लगभग 1300 चीनी सैनिकों का सफाया किया। मातृभूमि की रक्षा में 114 वीर अमर बलिदान हो गए।
रेजांगला के इन अमर शहीदों को उनके शहादत दिवस पर कोटि-कोटि नमन।
भारत माता के इन सच्चे सपूतों को श्रद्धांजलि। 🇮🇳

image