2 d - Traduzir

ये post जहाँ भी पब्लिक मे पहुँच रहा है मोबाइल पर फेसबुक और instragram पर आपसे अनुरोध है इसे अपने ही फ्रेंड और family, relation ke area me share kare Jisse missing men ka पता ट्रेस ho sake.
Ise itna share kare ki ye family se mil sake, खास करके समस्तीपुर,Derb****a ,bihar के जो इस एरिया मे आते हैं कृपया ध्यान दें.,...गुमशुदा व्यक्ति है यह एक आदमी है जो पिछले 21 दिनों से लापता है, इसकी पहचान सिर्फ इतनी है कि आपने जो पूछा है, उतनी ही बात दोहराई जाएगी। अगर किसी को यह अकेला मिला हो, तो मोबाइल से रील कहां से मिली हो, कृपया मुझे कॉल करें लेकिन इस रील को अनदेखा न करें, कृपया ध्यान रखें, 7608957526,8002162427 जो 11 मई की रात 3 बजे अपने घर के पास बारातियों के साथ खाना खाया था, बाराती श्यामपुर गांव के हैं लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें ई-रिक्शा पर सवार होकर दूसरे गांव परमालपुर जाना था। 3 बजे रात का समय होने के कारण ई-रिक्शा चालक उनका चेहरा नहीं पहचान पाया। ई-रिक्शा चला रहा चालक रास्ते में अन्य लोगों को उतार दिया, जबकि लापता व्यक्ति को उसी रास्ते पर छोड़ दिया गया, इस तरह लापता व्यक्ति सड़क मार्ग से परमालपुर से मालीपुर और फिर मालीपुर से शकरपुरा गया। पुनः लापता व्यक्ति 3 दिनों के दौरान मंगलगढ़ से रोसड़ा स्टेशन गया। उसके परिवार वालों ने 5 बाइक पर 10 लोगों द्वारा सवार होकर और उपरोक्त सभी क्षेत्रों में खोजबीन की, बीच में, गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन कोई भी उसका चेहरा नहीं पहचान सका। पुनः रोसड़ा स्टेशन के रास्ते में वह गायब हो गया। उसे नहीं पता कि मैं कहाँ हूँ। मुझे क्या खाना चाहिए, पैसे कहाँ हैं, उसे अपना पता भी नहीं पता, जैसे पिता का नाम और खुद का ठिकाना भी नहीं। जब आप सब उससे जोर देकर पूछेंगे तो वह धीरे-धीरे अपना पता बताएगा, कृपया मुझे 7608957526,8002162427 पर कॉल करें, अगर उसका चेहरा नीचे दी गई तस्वीर से मेल खाता हो Ye mai uska bhai post kiya hu Bihar,Begusarai, chhaurahi block,Sihma, village se post ker raha hu, ise itna publish kare, jisse ye apne family se mil sake!!!!!!
[6/5, 2:54 AM] kundan kumar: यह आदमी कहीं भी, किसी स्टेशन के समीप कुछ मांगते हुए बाजार में, दिखायी दे, ट्यूरेंट कॉन्ट्रैक्ट करे, लापता पुरुषों को खोजने में मदद करे, आपकी इक मदद परिवार से मिल सकता है, इसके लिए उसे 50000 रुपये दिए गए, कृपया नजरअंदाज न करें, जहां भी ये शेयर या रील जा रहा है,fir vaha se friends mai share kare, aapka 1 share hi ese family se mila sakta hai कृपया गंभीरता से देखें, फिर कॉल करें 7608957526,8002162427
Please share kare apka one share hi ise iske family se mila sakta hai
[6/5, 3:10 AM] kundan kumar: बिना मां का ये लड़का घर से 11 को लापता हो गया, इस्का मां के 1 साल गुजर जाने के बाद ही इस तरह का घाटना हो गया है, ये चूहे को मंदिर में खासर रुकता ह

image