वरुण चौक, बर्रा-7 में भाई गुड्डू यादव जी के नव प्रतिष्ठान 'रुद्रा सोलर पॉइंट' के उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर पनकी धाम के महंत श्री कृष्ण दास जी महाराज, जगदीश तिवारी जी, आशीष सचान जी, ओमेंद्र सोनी जी, अक्षय द्विवेदी जी, रजनीश तिवारी जी, प्रभात पाल जी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। भगवान से प्रतिष्ठान की समृद्धि एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना है।
#sevakajaykapoor #bjp #bjp4india #kanpur #happybirthday