14 horas - Traducciones

आप पर जो बीत रही है वो बहुतों से बहुत ज़्यादा कम है और बहुतों से बहुत ज़्यादा है। लेकिन वो आपकी लड़ाई आपको ही लड़नी है, हर किसी के हिस्से में कुछ न कुछ लिखा हुआ है।

मेरा यक़ीन कीजिये मेरे प्रभु आपकी मदद किसी न किसी रूप में आकर करेंगें , लेकिन आप जो कर्म कर रहे हो उसकी भरपाई भी आपको उसी के साथ साथ करना पड़ता है।

दिन और रात की तरह ये सुख दुख सब आता ही जाता है चक्र के रूप में। भगवान पर भरोसा रखें, सार्थक कर्म करें।

image