1 d - Tradurre

भारत ए ने ओमान ए को छह विकेट से हराया
सेमीफाइनल में पहुंचे भारत और पाकिस्तान
एशिया कप राइजिंग स्टार्सः अन्य दो दावेदारों का फैसला आज
खेलपथ संवाद
दोहा। भारत ए ने ओमान ए को छह विकेट से हराकर एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ग्रुप बी से अंतिम-चार के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत ए दूसरी टीम बन गई। इससे पहले पाकिस्तान शाहीन्स ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

image