7 heures - Traduire

लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई NIA के हत्थे। US से डिपोर्ट होकर पहुंचते ही गिरफ्तार

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और उसके करीबी सहयोगी
अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है।

अनमोल को अमेरिका से डिपोर्ट करके भारत भेजा गया,
जहाँ एयरपोर्ट पर उतरते ही NIA ने उसे कस्टडी में ले लिया।

अनमोल बिश्नोई कई गंभीर आपराधिक मामलों,
गैंग ऑपरेशंस और अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट से जुड़ा माना जाता है।

#anmolbishnoi #breaking

image