3 d - перевести

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे, चिराग पासवान ने उम्मीद से कहीं ज्यादा सीटें जीतकर सबको चौंका दिया है। पॉलिटिक्स से पहले फिल्मों में हाथ आजमाने वाले चिराग पासवान ने कहा था- देश से पहले ही मुझे एहसास हो गया था कि मैं एक डिजास्टर हूं, मुझे अभी पता चला कि मैं इसके एक्टिंग के लिए नहीं बना हूं।

कंगना और चिराग आज से 14 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'मिले ना मिले हम' में साथ दिखे थे, लेकिन ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। ये फिल्म एक बड़ी डिजास्टर साबित हुई। हालांकि, कंगना ने हार नहीं मानी और इसके बाद भी वो फिल्मों में काम करती रहीं। वहीं चिराग पासवान ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने और मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बिहार लौटने का फैसला कर लिया।

चिराग ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'भारत से पहले ही मुझे एहसास हो गया था कि मैं एक डिजास्टर हूं। मेरे परिवार से कोई भी कभी बॉलीवुड नहीं गया। फिल्मी अंदाज में अगर कहूं तो- मेरी सात पुश्तों का भी फिल्म से कोई नाता नहीं रहा। मैं पहली पीढ़ी हूं जो इसमें कदम रखने की कोशिश कर रहा था लेकिन, बहुत जल्द मुझे ये समझ आ गया कि यह एक डिजास्टर है। देश से पहले ही मुझे एहसास हो गया था कि मैं एक डिजास्टर हूं। मुझे अभी पता चला कि मैं इसके एक्टिंग के लिए नहीं बना हूं।'

image