ये किसान राजीव हैं, जो IAS अधिकारी के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ा रहे हैं.
किसान राजीव का जमीन से जुड़ा मामला है, जिसमें लेखपाल ने उनके खिलाफ रिपोर्ट लगा दी है.
राजीव का आरोप है कि लेखपाल ने 10 हजार की रिश्वत मांगी थी, रिश्वत न देने पर गलत रिपोर्ट लगा दी.
📍मेरठ, यूपी